तापी नदी में दूसरी पिस्टल भी मिली… सलमान खान के घर में फायरिंग में हुई थी इस्तेमाल

फिल्म स्टार सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के मामले में क्राइम ब्रांच को तापी नदी से एक और पिस्टल मिली है. क्राइम ब्रांच की तफ्तीश में पता चला है कि मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने पिस्टल को तापी नदी में फेंक दिया था. जानकारी मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया. इससे पहले सोमवार को भी क्राइम ब्रांच को इसी नदी से पहली पिस्टल मिली थी.

शूटर विकी की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच को अब तक 2 पिस्टल, 3 मैग्जिन और कुछ बुलेट मिली है. क्राइम ब्रांच को पूछताछ में पता चला है कि शूटर्स ने गुजरात के भुज जाने के समय सूरत में तापी नदी में पिस्टलऔर मैगजीन फेंक दी थी. ये दोनों पिस्टलें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों की हैं. इन दोनों पिस्टलों का इस्तेमाल सलमान खान के घर पर फायरिंग में हुआ था.

मुंबई क्राइम ब्रांच जल्द इस मामले में MCOCA लगाने वाली है. जानकारी के मुताबिक MCOCA लगाने के बाद क्राइम ब्रांच पूछताछ के लिए लॉरेंस बिश्नोई की जेल से कस्टडी लेकर मुंबई लाने वाली है. पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपियों के कई बार बैंक में पैसे ट्रांसफर हुए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया था.

मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने बताया है कि उसे सलमान खान के घर पर 10 राउंड फायर करने को कहा गया था लेकिन बाइक चलाते हुए फाइरिंग करना आसान नहीं था, इस वजह से 10 राउंड फायर नहीं कर सका. आरोपियों ने ये भी खुलासा किया कि उसे फायरिंग करने की ट्रेनिंग बिहार में मिली.

सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम 10 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक कुछ और लोगों के बयान लिये जाने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here