कोतवाली क्षेत्र में आठवीं पास नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुराचार का शर्मनाक वाकया सामने आया है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। एक ग्रामीण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार शाम साढ़े छह बजे उनकी नाबालिग बहन को गोपीपुरा गांव का सत्येंद्र पुत्र गंगाराम बहला-फुसला कर ले गया।
रास्ते में आरोपी को उसके गांव के दो साथी सोनू पुत्र लक्ष्मण सिंह और मुकुल कुमार पुत्र रामनिवास मिले। आरोप है कि तीनों नाबालिग को स्कूल के पास जंगल ले गए और दुराचार किया। इस बीच नाबालिग आरोपियों के चंगुल से किसी तरह छूटकर रात करीब 11 बजे घर पहुंच गई और परिजनों को आपबीती सुनाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
इसके बाद महिला एसआई सीमा कोहली ने पीड़िता के बयान लिए और उसे लेकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। फिर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी कराया। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने इस साल कक्षा-8 की परीक्षा पास की थी। एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया, आरोपियों को जेल भेज दिया है।