करौली में पुलिस ने एक घर में छापामार कर शराब फैक्ट्री को पकड़ा

करौली जिले की पुलिस, आबकारी विभाग एवं जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई अवैध शराब निर्माण पर कार्रवाई की। पुलिस ने एक घर में अवैध शराब कारखाना का भंडाफोड़ किया है। कारखाने से भआरी मात्रा में शराब और उसकी पैंकिंग के सामान बरामद की है।
करौली एसपी शैलेंद्र सिंह इन्दौलिया ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि लपावली गांव मे सड़क किनारे हरकेश उर्फ हक्कू गुर्जर और अमृत उर्फ घमदू गुर्जर के घर में अवैध देशी और अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री लगी हुई है। सूचना पर जिला स्पेशल टीम और थाना बालघाट, हिण्डौन सिटी, टोडाभीम, सदर हिण्डौन, नादौती, गढमोरा, श्रीमहावीरजी और सूरौठ पुलिस और आबकारी विभाग की टीम गठित की गई।

एसपी इन्दौलिया ने बताया कि टीम ने घर में बने कारखाने से स्प्रीट से भरे हुए 24 ड्रम, 5200 लीटर स्प्रिट, करीब 15 हजार खाली पव्वे, दो शराब के पव्वे, बोतले और ढक्कनो को शील पैक करने की मशीन जब्त की है। साथ ही पव्वों मे स्प्रीट डालने की छोटी मशीन, एक हथकड़ देशी पचफैरा 315 बोर, रूपये गिनने की मशीन, एक तिजोरी और सरकारी गाड़ी मे लगाने की नीली बत्ती, एक टैक्टर बिना नम्बरी और ड्रमों से स्प्रीट सहित शराब पैकिंग की सामग्री जब्त की गई है। हालांकि, कार्रवाई की भनक लगते ही कुख्यात शराब माफिया भागने में सफल रहे। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here