Realme 9 5G के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये

रियलमी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन Realme 9 5G और Realme 9 5G SE को लॉन्च कर दिया है। रियलमी के इन दोनों फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ तीन रियर कैमरे हैं और दोनों फोन में 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो Realme 9 5G में मीडियाटेक Dimensity 810 5G प्रोसेसर है, जबकि Realme 9 5G SE में स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर दिया गया है। दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ स्मार्ट 5G पावर सेविंग भी है।

Realme 9 5G, Realme 9 5G SE की कीमत

Realme 9 5G

Realme 9 5G के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है, वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,499 रुपये रखी गई है। ICICI बैंक या SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी। फोन को Meteor ब्लैक और Stargaze व्हाइट कलर में 14 मार्च से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
Realme 9 5G SE के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये है। इसके साथ भी ICICI बैंक या SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। इस फोन को Azure Glow और Starry Glow कलर में 14 मार्च से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

Realme 9 5G की स्पेसिफिकेशन

Realme 9 5G

Realme 9 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। फोन में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 6 जीबी तक एक्सपेंडेबल रैम मिलेगा।

Realme 9 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस मोनोक्रोम और तीसरा लेंस मैक्रो है। इनके मेगापिक्सल के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS जैसे सेंसर हैं। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की क्विक चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 199 ग्राम है।

Realme 9 5G SE की स्पेसिफिकेशन

realme 9 SE 5G

Realme 9 5G SE में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। फोन में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2412 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसमें स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 5 जीबी तक एक्सपेंडेबल रैम मिलेगा।

Realme 9 5G SE में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस मोनोक्रोम और तीसरा लेंस मैक्रो है। इनके मेगापिक्सल के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। इसमें भी सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Realme 9 5G SE में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS जैसे सेंसर हैं। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की क्विक चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 199 ग्राम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here