मुख्तार अंसारी को यूपी लाने के लिए अलग-अलग रास्तों से रोपड़ जा रही हैं पुलिस टीमें

उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की घर वापसी एक दिन और टल गई है। यूपी पुलिस सोमवार को सुबह 10 बजे रोपड़ के लिए निकली थी। टीम के रात करीब दस बजे तक रोपड़ पहुंचने की संभावना है। जेल मैन्यूल के हिसाब से शाम छह बजे के बाद किसी भी कैदी को शिफ्ट नहीं किया जा सकता है। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भले ही रोपड़ पहुंच जाए लेकिन उसे सुबह का इंतजार करना पड़ेगा। एडीजीपी जेल प्रवीन सिन्हा ने बताया कि हमारे यहां 25 हजार कैदी जेलों में है। यूपी की जेलों में करीब एक लाख तीस हजार कैदी हैं, ऐसे में वहां की पुलिस जेल मैन्यूल बेहतर जानती है।  वहां की पुलिस हम पर उसे रात को सौंपने का दबाव नहीं डालेगी। न ही रात को अंसारी को सौंपा जाएगा।

विधायक मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार बेहद गोपनीयता बरत रही है। जेल अधिकारी भी मुख्तार को लेकर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा कारणों से मुख्तार को पंजाब से यूपी ले जाने वाला रूट प्लान बेहद गोपनीय रखा गया है। मुख्तार की रवानगी के दौरान पंजाब पुलिस के कुछ जवान भी शामिल होंगे।

रोपड़ से बांदा की दूरी लगभग 900 किलोमीटर है। यूपी से आई टीम में एडीजी और चित्रकूट के आईजी शामिल हैं। रविवार को यूपी पुलिस की इनोवा रोपड़ जेल पहुंची थी। हालांकि मीडिया को देख कर गाड़ी आगे निकल गई। इसके कुछ ही मिनट बाद गाड़ी दोबारा जेल के सामने से निकली। रायबरेली नंबर की इस इनोवा में यूपी पुलिस के अधिकारी थे।

अंसारी को सड़क के रास्ते उत्तर प्रदेश की बांदा जेल भेजा जाएगा। सड़क के रास्ते भेजे जाने की खबर से विधायक दहशत में है। माफिया विकास दुबे की गाड़ी पलटने के बाद से डॉन अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। मुख्तार पहले ही विकास दुबे की गाड़ी पलटने की घटना को लेकर पंजाब सरकार से अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगा चुका है।

अंसारी अब अधिकतर समय जेल में बनी अपनी विशेष बैरक में ही बिता रहा है। हालत यह है कि भारी भरकम डील डौल वाला डॉन अभी तक तीन टाइम खाना खाता था, लेकिन अब वह सिर्फ एक समय ही खाना खा रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here