पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर लाठियां मारने पर सियासत गर्म, छह लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के सतना में दो दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर लाठियां मारने का वीडियो वायरल हुआ था। मामले में अब सियासत गर्मा गई है। हालांकि पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश भी कर दिया है।

बता दें कि मामले पर नाराजगी जताते हुए मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ और कार्यकारी अध्य़क्ष जीतू पटवारी भी ट्वीट कर चुके हैं। अब यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में प्रतिमा का शुद्धिकरण एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।

यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में प्रतिमा का शुद्धिकरण किया

गौरतलब है कि सतना जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में 24 मई की शाम धवारी चौराहे पर लगी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने का प्रयास किया गया। प्रतिमा पर डंडे बरसाए और शिवराज सिंह मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के लोग आज नेहरू प्रतिमा के पास धरने में बैठ गए। वहीं सीएसपी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में प्रकरण पंजीबद्ध कर छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। आरोपियों के नाम कृष्णकांत गौतम (22), शुभम शुक्ला (18), सुभाष सिंह (22), विवेक सिंह (18), विशन मांझी (25), प्रभात बागरी (19) हैं, सभी आरोपी सतना जिले के ही निवासी हैं।

यूथ कांग्रेस ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

यूथ कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में अब तो ऐसा लग रहा है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। आदमी तो आदमी महापुरुषों की मूर्तियां भी खंडित होने लगी हैं। एक दिन पहले जीतू पटवारी ने कहा था कि प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया! क्या सत्ता का संरक्षण अब सतना में भी जहर घोल रहा है? शिवराज जी, पहले गांधीजी, फिर बाबा आंबेडकर और अब नेहरूजी! “सरकारी-साथ” के बगैर गुंडों के हाथ में डंडा नहीं आ सकता! अंधेरनगरी_मामाराजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here