पुंछ: सुरनकोट तहसील मुख्यालय के बाहर जोरदार धमाका, गाड़ियों के शीशे टूटे

जम्मू संभाग के जिला पुंछ में देर रात संदिग्ध धमाका हुआ। जिले की तहसील सुरनकोट के मुख्यालय के बाहर बने जम्मू कश्मीर पुलिस आर्म्ड शिविर में जोरदार धमाका हुआ। घटना का पता चलते ही तुंरत कर्मी मौके पर पहुंचे। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। लेकिन, बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए।

घटना का पता चलते ही पुलिस और सुरक्षा बल व अन्य एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आसपास के इलाके को घेरकर देर रात तक तलाशी अभियान चलाया गया। बुधवार तड़के एकबार फिर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।इससे पहले 16 नवंबर को जिले की सुरनकोट तहसील मुख्यालय के पास धमाका हुआ था। शरारती तत्वों ने कृष्ण एंव शिव मंदिर को निशाना बना कर ग्रेनेड से हमला कर माहौल बिगाड़ने की साजिश की। हमले में मंदिर के आंगन का फर्श सीढ़ियां और छत को नुकसान पहुंचा, जबकि मूर्तियां पूरी तरह सुरक्षित रहीं। धमाका होते ही वहां अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। लोगों में आतंकी हमले की आशंका पैदा हो गई।

नजदीक में रहने वाले कुछ लोग भी मौके पर पहुंच गए। सेना व पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंच कर इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा बढ़ा दी गई। पुलिस ने तत्काल फारेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुला लिया। एलओसी के नजदीक और संवेदनशील इलाका होने के कारण सुरक्षाबल जांच में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here