कल्याण बनर्जी के खिलाफ सत्ता पक्ष का अनूठा विरोध, प्रह्लाद जोशी बोले- उपराष्ट्रपति का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को लेकर मामला अब बड़ा बनता दिखाई दे रहा है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी। इसको बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बना लिया है। भाजपा साफ तौर पर कह रही है कि विपक्षी दलों की ओर से किसान पुत्र और जाट समाज से आने वाले जगदीप धनखड़ का अपमान किया गया है। इसके साथ ही सत्ता पक्ष के सांसदों ने राज्यसभा में कल्याण बनर्जी के खिलाफ एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया है। 1 घंटे तक राज्यसभा में सत्ता पक्ष के सांसद खड़े होकर कार्यवाही में भाग लेंगे। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उपराष्ट्रपति का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। 

राज्यसभा में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की नकल के बाद एनडीए सांसद सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए खड़े हुए और सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया। तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल करने के लिए भाजपा के निशाने पर है। इसी को लेकर कल्याण बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उनका उपराष्ट्रपति को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। बनर्जी ने कहा, मिमिक्री कला का एक रूप है और उपराष्ट्रपति के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है। बनर्जी ने कहा. “मेरा इरादा धनखड़ जी को चोट पहुंचाने का नहीं था। मुझे नहीं पता कि उसने इसे अपने ऊपर क्यों लिया।”

कल्याण बनर्जी ने कहा कि वह मेरे पेशे से हैं। वह हमारे पूर्व गवर्नर थे। वह हमारे उपराष्ट्रपति हैं। यह एक प्रकार की कला है जिसका मैंने अभी प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि यहां तक ​​कि पीएम ने पिछले दिनों लोकसभा में ही मिमिक्री भी की थी। मैं इसे दिखा सकता हूँ। हमने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि मैंने न तो राज्यसभा में और न ही लोकसभा में कुछ कहा है। यह एक नकली संसद थी। अगर उन्होंने (जगदीप धनखड़) इसे अपने ऊपर ले लिया है तो मैं वास्तव में असहाय हूं। लेकिन मेरा सवाल यह है कि क्या वह राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं? 

संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर हंगामा करने पर दोनों सदनों से 90 से अधिक विपक्षी सदस्यों को निलंबित किए जाने के विरोध में विपक्ष के सांसदों ने कल मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सदन की ‘मॉक कार्यवाही’ का आयोजन किया था। निलंबित सांसदों ने संसद के नए भवन के मकर द्वार पर धरना दिया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति और लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा, सदनों की कार्यवाही का संचालन किए जाने की नकल उतारी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, बनर्जी द्वारा कार्यवाही के संचालन की नकल उतारे जाने का मोबाइल फोन से वीडियो बनाते देखे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here