रामपुर के बिलासपुर में अमृतपाल के समर्थन में लगे पोस्टर, पुलिस ने उतरवाए

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के पोस्टर कुछ लोगों ने बिलासपुर में चिपका दिए। पोस्टर में लिखा हुआ था कि अमृतपाल के समर्थन में 26 मार्च को बिलासपुर पुरानी मंडी के पास रैली होगी। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने पोस्टर उतरवा दिए। डीआईजी शलभ माथुर और एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बिलासपुर पहुंचकर वहां के गणमान्य लोगों से बात की। डीआईजी ने इस मामले में पोस्टर चिपकाने वालों की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के कुछ समर्थकों ने नगर के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी स्थित नगर पालिका कांप्लेक्स, शिव बाग मंडी और मोहल्ला लक्ष्मी सहित नगर आदि स्थानों पर कुछ पोस्टर चस्पा कर दिए। पोस्टर में अमृतपाल सिंह का समर्थन करते हुए 26 मार्च को नगर की पुरानी शिवबाग मंडी में रैली निकाले जाने की बात कही गई थी। कुछ लोगों ने शुक्रवार की सुबह जब पोस्टर लगे हुए देखे तो मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया। पुलिस ने तत्काल सभी पोस्टर उतरवा दिए।

खुफिया विभाग ने भी पोस्टर लगाने वाले लोगों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी। पुलिस उन स्थानों के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है जहां पोस्टर चिपकाए गए थे। मामले की जानकारी मिलने पर डीआईजी शलभ माथुर और एसपी अशोक कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी बिलासपुर पहुंच गए। डीआईजी और एसपी ने क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की। सभी ने कहा कि यहां जुलूस निकालने जाने की कोई संभावना नहीं है। किसी शरारती तत्व ने ऐसा किया है।किसी ने बिलासपुर में अमृतपाल के पोस्टर लगा दिए थे। पोस्टर उतरवा लिए गए हैं। इस मामले की जांच की जा रही है। जिसने भी पोस्टर लगाए हैं उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। यहां कोई रैली या जुलूस निकाले जाने की संभावना नहीं है। -अशोक कुमार शुक्ला, एसपीकई थानों की पुलिस भी पहुंच गई थी बिलासपुर

अमृतपाल के पोस्टर लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद आसपास के थानों की पुलिस बिलासपुर पहुंच गई। पुलिस ने पैदल गश्त कर लोगों से बात की। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने धर्म गुरुओं से भी बात की। धर्मिक स्थलों से उद्घोषणा कराई गई ऐसी किसी बात पर विश्वास नहीं करें। दूसरी ओर पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here