मंत्री सिद्धार्थनाथ के पास सल्फास ले जाने वाले युवक को जेल भेजा 

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के नामांकन से पहले धूमनगंज स्थित कार्यालय पर सल्फास लेकर पहुंचने वाले हिमांशु दुबे को पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के प्रयास की धारा में जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं। पहले एसएसपी ने बयान जारी कर हमले की बात को पूरी तरह से गलत बताया था। हालांकि बाद में पुलिस को हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ी। 

सिद्धार्थनाथ सिंह बृहस्पतिवार को नामांकन से पहले मुंडेरा स्थित अपने कार्यालय पर पहुंचे थे। इसी दौरान हिमांशु दुबे नाम का युवक मंत्री के ठीक बगल में खड़ा हो गया। उसने कुछ देर मंत्री से बात की और अगले ही पल अपनी जेब से एक पैकेट निकाल लिया। यह देख वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया और पैकैट छीन लिया।

इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक सल्फास का पैकैट लिए हुए था और वह इसे खाकर जान देने की धमकी दे रहा था। इसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। समर्थकों ने आरोप लगाया कि युवक ब्लेड व केमिकल लेकर मंत्री पर हमला करने पहुंचा था। पुलिस अफसरों को जानकारी मिली तो उनके भी हाथ-पांव फूल गए।

हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज

आननफानन में एसएसपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए। जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी भाजपा का ही पूर्व कार्यकर्ता है। एसएसपी अजय कुमार ने बयान जारी कर कहा कि हमले की बात पूरी तरह से गलत है।

उन्होंने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही, लेकिन रात में हिमांशु के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। शुक्रवार को उसे जेल भी भेज दिया गया। इंस्पेक्टर धूमनगंज ने बताया कि अब मामले की विवेचना की जाएगी। विवेचना के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here