सीबीआई ने कवर्धा रियासत की राजमाता के भतीजे विश्वनाथ नायर की हत्या के मामले की जांच अपने हाथ में ले

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छत्तीसगढ़ की कवर्धा रियासत (तत्कालीन) की राजमाता के भतीजे विश्वनाथ नायर की हत्या के मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। सीबीआई ने इस मामले में गुरुवार को हत्या की एक एफआईआर दर्ज की थी। पिछले साल अगस्त में कबीरधाम जिले में अपने फार्महाउस में नायर की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। 

सीबीआई की एफआईआर के अनुसार विश्वनाथ नायर की विधवा ज्योति नायर और तीन अन्य ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में मामले की जांच सीबीआई जैसी किसी स्वतंत्र एजेंसी को देने की मांग की गई थी।

27 अगस्त 2021 को कबीरधाम जिले के पिपरिया पुलिस थाने में राम कोसाले नाम एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर हत्या और अतिक्रमण का मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि विश्वनाथ नायर की हत्या 26 और 27 अगस्त के बीच की रात को इंदौरी में स्थित योगेश्वर राज एग्रीकल्चर फार्म हाउस में कर दी गई थी।

जांच पूरी करने के बाद पिपरिया के एसएचओ ने इस मामले में दो अलग-अलग अदालतों में दो अलग-अलग आरोपपत्र दाखिल किए थे। एक आरोपपत्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 24 नवंबर 2021 को आरोपी प्रेम लाल सिन्हा के खिलाफ और दूसरा नाबालिग न्याय बोर्ड में चार आरोपियों के खिलाफ दाखिल किया गया था।

आरोपपत्र में लूट को हत्या का कारण बताया गया था। सीबीआई को मामले की आगे की जांच करने का निर्देश दिया गया है और मामले से संबंधित सभी रिकॉर्ड और आरोपी, पीड़ित और संदिग्धों के मोबाइल फोन के सिम विवरण को जल्द से जल्द जब्त करने और एकत्र करने के लिए कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here