गर्भवती महिला की आपरेशन के दौरान मौत परिजनों ने लगाया चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

मुजफ्फरनगर। पचेंडा खुर्द निवासी एक गर्भवती महिला की आपरेशन के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हास्पिटल में हंगामा किया। घटना की सूचना पर पहपंची पुलिस ने आरोपी चिकित्सक पर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

आपको बता दें कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रुड़की रोड स्थित मैट्रो हास्पिटल में पचेंडा खुर्द निवासी पूनम पत्नी रोहित कुमार का उपचार चल रहा था। परिजनों के अनुसार चिकित्सक डा. जमीर हसन ने डिलीवरी के लिए शुक्रवार की डेट दी थी। रोहित ने बताया कि वह चिकित्सक के कहे अनुसार अपनी गर्भवती पत्नी पूनम को लेकर शुक्रवार को ही हास्पिटल पहुंच गया था। बताया कि आपरेशन से पहले पूनम के शरीर में हीमाग्लोबिन की मात्रा कम बताई गई थी।

जिस पर उन्होंने उसे अन्य हास्पिटल में ले जाने की बात कही थी। लेकिन चिकित्सक ने इससे इंकार करते हुए आश्वस्त किया था कि वह डिलीवरी करा देगा। बताया कि दो बार उन्होंने ऐंबुलेंस बुलाने की कोशिश की। लेकिन अस्पताल स्टाफ ने उनके पेशेंट को रेफर नहीं किया। जिसके बाद उन्होंने डिलीवरी के लिए पूनम के ऑपरेशन की लिखित इजाजत चिकित्सक को दे दी। बताया कि ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक की लापरवाही के चलते पूनम की मौत हो गई। जिसके बाद हास्पिटल में जमकर हंगामा हुआ। कुछ ही देर में अस्पताल स्टाफ मौके से गायब हो गया। थाना सिविल पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन बिजेन्द्र रावत का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here