राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भोपाल पहुंचे, कल आरोग्य मंथन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे

महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को भोपाल पहुंचे। राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत किया। शनिवार को राष्ट्रपति कुशाभाऊ अंतरराष्ट्रीय समागम केन्द्र में सुबह 11 बजे से आरोग्य मंथन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी सविता कोविंद के साथ वायुसेना के विमान से पुणे से ओल्ड एयरपोर्ट भोपाल पहुंचे। राष्ट्रपति के भोपाल आगमन पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके अलावा नगरीय प्रशासन मंत्री एवं भोपाल प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर और मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह ने भी राष्ट्रपति का स्वागत किया। एयरपोर्ट से राष्ट्रपति राजभवन के लिए रवाना हुए।

राष्ट्रपति 28 मई को आरोग्य मंथन कार्यक्रम में स्वास्थ्य संस्थाओं की आधारशिला रखने के साथ ही एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 मई की सुबह भोपाल से उज्जैन जाएंगे। यहां राष्ट्रपति कालिदास अकादमी में अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। वे महाकाल मंदिर में पूजा भी करेंगे। इसके बाद दोपहर में राष्ट्रपति इंदौर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here