राष्ट्रपति मुर्मू पर विवादित टिप्पणी: बीजेपी ने टीएमसी नेता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद घिर गए हैं. बीजेपी ने उन पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को पत्र लिखकर अखिल गिरि को तुरंत गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इतना ही नहीं, उन्हें विधायक पद से भी बर्खास्त करने का प्रयास” करने की मांग की गई है. साथ ही बीजेपी ने नंदीग्राम में TMC मंत्री अखिल गिरि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. एजेंसी के मुताबिक अखिल गिरि ने शुक्रवार को नंदीग्राम के एक गांव में रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. इसका 17 सेकंड का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. हालांकि अखिल गिरि ने अपनी इस टिप्पणी पर माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं. मैंने पोस्ट का जिक्र किया और शुभेंदु अधिकारी को जवाब देने के लिए इस तरह की तुलना की. मैंने किसी का नाम नहीं लिया. मैं भी एक मंत्री हूं, मैंने भी पद की शपथ ली है. अगर मेरे खिलाफ कुछ कहा जाता है, तो यह संविधान का अपमान है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here