मेरठ के सलावा ग्राम में प्रधानमंत्री मोदी की 2 जनवरी को महारैली

मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देते हुए भारतीय जनता पार्टी हाईकमान ने प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व गृहमंत्री अमित शाह के ताबड़तोड़ दौरों का कार्यक्रम तय किया है, जिसमें जनवरी माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तर प्रदेश में चार कार्यक्रम तय हुए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर व मेरठ जिले की सीमा पर आगामी 2 जनवरी को प्रधानमंत्री के आने का कार्यक्रम तय हुआ है, जिसमें मुजफ्फरनगर जनपद की सीमा के आखिरी गांव खेडी रांगढाण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हैलीकॉप्टर के उतरने के लिए हैलीपैड बनाया जा रहा है, जबकि मेरठ जनपद की सीमा के पहले सलावा झाल गांव में प्रधानमंत्री की जनसभा होगी। प्रधानमंत्री सलावा क्षेत्र में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से 25 हजार खिलाडिय़ों के शामिल होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें मुजफ्फरनगर व मेरठ जनपद समेत आसपास के ज़िलों में  विभिन्न स्थानों पर दो-दो हजार के ग्रुपों में खिलाडियों को ठहराने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। 
आज जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आगामी माह 2 जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ग्राम सलावा क्षेत्र में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास कार्यक्रम प्रस्तावित स्थल का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। सलावा क्षेत्र के सलावा झाल के निकट ग्राम खेड़ी रागंढाण में हैलीपैड के निर्माण हेतु व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शांति एवं कानून-व्यवस्था के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह सहित संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here