कृषि मंत्री तोमर की चिट्ठी पर प्रधानमंत्री मोदी की अन्नदाताओं से खास अपील

पीएम मोदी ने किसानों और आम जनता से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के कृषि कानूनों से जुड़े एक खुले पत्र को पढ़ने की अपील की है.

पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, “कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान भाई-बहनों को पत्र लिखकर अपनी भावनाएं प्रकट की हैं. एक विनम्र संवाद करने का प्रयास किया है. सभी अन्नदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसे जरूर पढ़ें. देशवासियों से भी आग्रह है कि वे इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं.”

दरअसल केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के नाम कृषि कानूनों को लेकर एक ओपन लेटर लिखा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “सभी किसान भाइयों और बहनों से मेरा आग्रह! सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने बिना भेदभाव सभी का हित करने का प्रयास किया है. विगत 6 वर्षों का इतिहास इसका साक्षी है.”

अपने इस ओपन लेटर में तोमर ने लिखा कि इन कानूनों के बारे में कुछ किसान यूनियनों के बीच गलतफहमी पैदा हो गई है. उन्होंने लिखा, “जिस सरकार ने किसानों को लागत का डेढ़ गुना MSP दिया, जिस सरकार ने पिछले 6 साल में MSP के जरिए लगभग दोगुनी राशि किसानों के खाते में पहुंचाई, वह सरकार MSP कभी बंद नहीं करेगी. MSP जारी है और जारी रहेगी.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here