पंजाब: जीरा की शराब फैक्टरी होगी बंद, सीएम मान ने जारी किए आदेश

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने जीरा शराब फैक्टरी को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सीएम मान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया- मैंने जीरा शराब फैक्टरी को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं और भविष्य में अगर कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। पंजाब की हवा खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। इसलिए कानूनी जानकारों से राय मशविरा कर जनहित में बड़ा फैसला लिया गया है।


हाईकोर्ट की ओर से गठित कमेटी पहुंची है गांव 
मालबरोज इंटरनेश्नल प्राइवेट लिमिटेड मनसूरवाल कलां (जीरा शराब फैक्टरी) संबंधी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से कमेटी गठित की गई है। कमेटी के चेयरमैन आर.के नेहरू मंगलवार को मनसूरवाल कलां के ग्रामीणों, पंचायत के सदस्यओं व अन्य संस्थाओं के लोगों के विचार जानने के लिए पहुंचे।

कमेटी के चेयरमैन आर.के नेहरू (सेवानिवृत पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट जज) व वकील बब्बर भान के अलावा अन्य सदस्यओं के साथ गांव मनसूरवाल कलां पहुंचे। डीसी की ओर से इलाके के लोगों व पंचायत के सदस्यों से अपील की गई है कि सभी लोग शराब फैक्टरी वाली जगह पहुंच कर उक्त कमेटी के समक्ष अपने विचार रखें। उक्त कमेटी इलाके के लोगों के विचार व अधिकारियों संग बैठक कर अपनी रिपोर्ट पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के समक्ष पेश करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here