पंजाब: जालंधर-अमृतसर जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में पांच की मौत

पंजाब के कपूरथला जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत से कोहराम मच गया। हादसा जालंधर-अमृतसर जीटी रोड पर गांव हमीरा के पास सुबह करीब छह बजे हुआ। हादसे का शिकार हुआ परिवार लुधियाना का रहने वाला है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें जालंधर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सड़क किनारे खराब खड़े कैंटर से हुआ है। थाना सुभानपुर की पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

लुधियाना के मस्कीन नगर निवासी हरभजन सिंह ने बताया कि वह फोकल प्वाइंट (लुधियाना) में प्राइवेट नौकरी करता है। रविवार को उसकी बहू मनप्रीत कौर पत्नी राजिंदर सिंह, पोता परनीत सिंह, मनजीत सिंह पुत्र राजिंदर सिंह व उनकी समधन सरबजीत कौर पत्नी रणजीत सिंह, बहू अमनदीप कौर पत्नी तजिंदर सिंह, पोता गुरफतेह सिंह पुत्र तेजिंदर सिंह, तेजिंदर सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी ग्रीन पार्क सिविल लाइन लुधियाना होंडा सिटी कार में सवार होकर माथा टेकने श्री हरमंदिर साहिब गए थे। वह भी अपने निजी काम के लिए अमृतसर गया था और सोमवार की सुबह सभी उसे अमृतसर में मिले। तब तेजिंदर सिंह समेत उक्त सभी लोग माथा टेकने के बाद वापस कार से लुधियाना जा रहे थे। कार तेजिंदर सिंह चला रहा था और वह उनके पीछे ऑल्टो कार में सवार होकर आ रहा था। सुबह करीब छह बजे का समय होगा, जब तेजिंदर सिंह की होंडा सिटी कार गांव हमीरा के पास पहुंची तो आगे एक कैंटर (पीबी-05एपी-9191) सड़क पर खड़ा था और सड़क पर ट्रैफिक होने के कारण तेजिंदर सिंह ने कार थोड़ा दाहिने काटी तो कैंटर से जा टकराई। 

हादसा होता देख उसने अपनी ऑल्टो कार साइड में खड़ी कर होंडा सिटी के पास पहुंचा। देखा तो तेजिंदर सिंह की कार पूरी तरह से कैंटर में घुस चुकी थी और कार में बैठे उसके सभी रिश्तेदार व पारिवारिक सदस्य गंभीर रूप से जख्मी थे। राहगीरों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला और करतारपुर सिविल अस्पताल भेजा। 

हरभजन सिंह ने बताया कि जब वह सिविल अस्पताल करतारपुर पहुंचा तो पता लगा कि उसकी बहू मनप्रीत कौर, पोता परनीत सिंह, समधन सरबजीत कौर और उसकी बहू अमनदीप कौर और उसके पोते गुरफतेह सिंह को हालत नाजुक होने के चलते जालंधर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर उनकी मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि हादसा कैंटर चालक की लापरवाही से हुआ है। कैंटर को सड़क पर खड़ा किया और पार्किंग लाइट नहीं जगाई। थाना सुभानपुर की पुलिस ने हरभजन सिंह के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं जालंधर के एक अस्पताल में भर्ती बाकी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here