पंजाब: नवजोत सिद्धू ने कांग्रेस से कहा- जवाब देने का हक मैंने वक्त को दे रखा है

प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी की ओर से पार्टी से बर्खास्तगी की सिफारिश के बाद सिद्धू ने भी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इसका उत्तर ट्विटर पर अपने चिर-परिचित शायराना अंदाज में दिया है। दो पक्तियों में उन्होंने अपनी बात रखी है। सिद्धू ने लिखा – अपने ख़िलाफ़ बातें मैं अक्सर खामोशी से सुनता हूं, जवाब देने का हक, मैंने वक्त को दे रखा है।

बता दें कि एक दिन पहले अमृतसर में नवजोत सिद्धू ने हरीश चौधरी की ओर से उन्हें पार्टी से बर्खास्त करने की संतुति पर पूछे गए प्रश्न पर चुप्पी साध ली थी। तब उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘गपोड़ शंख’ बताया था। सिद्धू ने कहा था कि पंजाब में रेत के दाम आसमान छू रहे हैं क्योंकि रेत खनन बंद हो गया है। अरविंद केजरीवाल ने रेत खनन से 20,000 करोड़ रुपये की रिकवरी की बात कही थी लेकिन अब लोगों को घर बनाने के लिए भी रेत नहीं मिल रहा है। सिद्धू ने दावा किया था कि रेत संकट दूर करने के लिए ठेकेदारी सिस्टम समाप्त करना होगा।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here