पंजाब: पुलिस ने जेई के घर छापा मारा, बेसमेंट से 42 लाख बरामद

जिला फतेहगढ़ पुलिस की ओर से संयुक्त आप्रेशन में कार्रवाई करते हुए लूटपाट करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों व 5 नाजायज असले सहित एक जेई के घर से छापामारी कर 42.61 लाख रुपए बरामद किए हैं। एसएसपी डा. रवजोत कौर ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 6 आरोपितों को एक देसी पिस्टल 21 बोर, एक देसी रिवाल्वर 32 बोर व तीन देसी कट्टे 315 बोर सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों में एक पंचायती महकमे का मौजूदा सचिव भी शामिल है।

आरोपितों की पहचान भरपुर सिंह निवासी गांव उचा रिउना, मनदीप सिंह निवासी गांव वाजिदपुर, बहादुर सिंह निवासी गांव नलिनी, सहजप्रीत सिंह, हरमन सिंह और दलजीत सिंह निवासी गांव रेतगढ़ जिला संगरूर के रूप में हुई है। आरोपित बहादर सिंह को यह बात पता थी कि जेई के घर में भारी मात्रा में नकदी पड़ी है। जब पुलिस के ज्ञान में यह बात आई तो पुलिस ने सर्च वारंट लेकर जेई के बनूड़ स्थित घर की तलाशी ली।

जिस दौरान पुलिस को उसके घर से तहखाने से 42 लाख 61 हजार रुपये बरामद हुए। नकदी बरामदगी का मामला आमदन कर विभाग को सौंपा गया है और बाकी के आपराधिक मामले की जांच पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here