हिमाचल: शिवलिंग पर टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता बर्खास्त

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के तहत माजरा देर रात तक दो समुदाय के लोगों में विवाद चलता रहा। पुलिस थाना के बाहर देर रात तक नारेबाजी धरना प्रदर्शन होता रहा, माहौल शांत करवाने के लिए पुलिस व प्रशासन को कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी। ज्ञानवापी मस्जिद मामले के बाद हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने पर यह सारा विवाद खड़ा हुआ।

शिवलिंग पर टिप्‍पणी करने वाला नसीम नाज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पांवटा साहिब ब्लाक का अध्यक्ष निकला। इसके साथी अरमान मलिक उर्फ उर्फ महबूब की फेसबुक पर डाली गई पोस्ट के बाद विवाद भड़क गया था। जिसके बाद हिंदू संगठनों के लोगों ने मंगलवार शाम को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद देर शाम को पुलिस ने पांवटा साहिब भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष नसीम नाज तथा अरमान मलिक उर्फ महबूब को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here