पंजाब :शनिवार का लाॅकडाउन खत्म

चंडीगढ़, जेएनएन। विधायकों व मंत्रियों के साथ लंबी मंत्रणा के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को राज्‍य में लाॅकडाउन खत्म करने का फैसला लिया है। रविवार को लाॅकडाउन जारी रहेगा। इसके साथ ही रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। होटल एंड रेस्टोरेंट को लाॅकडाउन से बाहर कर दिया गया है। होटल व रेस्टोरेंट शनिवार और रविवार को भी रात नौ बजे तक खुलेंगे। नौ बजे के बाद होम डिलीवरी को लेकर गृह विभाग मंगलवार को नए दिशानिर्देश जारी करेगा।

राज्‍य में होटल-रेस्टोरेंट रविवार को भी खुलेंगे, रात 9.30 बजे से लेकर संबह पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा

वहीं, अब दुकानें रोजाना नौ बजे तक खुलेंगे। रात को 9.30 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। अभी शाम को 6.30 बजे दुकानें बंद हो रही थीं। इसकी अवधि में ढाई घंटे की वृद्धि की गई है। वीकेंड लाॅकडाउन को लेकर न सिर्फ व्यापारियों बल्कि कांग्रेस के विधायकों में भी खासा रोष था। शनिवार और सोमवार को दो चरणों में मुख्यमंत्री द्वारा विधायकों के साथ की गई समीक्षा बैठक के उपरांत यह फैसला लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here