पंजाब:सिद्धू ने कांग्रेस की हार के लिए चन्नी को जिम्मेदार ठहराया

पंजाब में कांग्रेस की हार का ठीकरा नवजोत सिंह सिद्धू ने निवर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर फोड़ा है। सिद्धू ने कहा कि सीएम चेहरा घोषित होने के बाद उन्होंने चन्नी के साथ हाथ मिलाया था और कह दिया था कि अब जिम्मेदारी उनकी है। यह बात उन्होंने अमृतसर के वेरका में समर्थकों से मिलने के बाद कही।

आज पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति (PPCC) के प्रधान नवजोत सिद्धू अमृतसर के वेरका में समर्थकों को मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने समर्थकों से बंद कमरे में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने खुद को स्पोर्ट्समैन और कभी-कभी शून्य पर आउट होने व दौबारा पूरी स्पिरिट के साथ मैदान में उतरने वाला बताया।

इसके साथ ही उन्होंने पंजाब में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी उठाने से साफ मना कर दिया। सिद्धू ने कहा कि सीएम चेहरा घोषित होने के बाद उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी के साथ हाथ मिलाया था और कह दिया था कि अब जिम्मेदारी उनकी है। उन्होंने हमेशा चन्नी का समर्थन ही किया और वह प्रचार करने के लिए उनके हलके में भी आए थे।

अमृतसर ईस्ट के बाहर प्रचार पर भी चन्नी का नाम

नवजोत सिंह सिद्धू से जब अमृतसर ईस्ट के बाहर प्रचार ना करने के बारे में पूछा गया तो भी उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी का ही नाम लिया। उन्होंने कहा कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को बनाया गया था। इसलिए प्रचार की जिम्मेदारी उनकी नहीं थी। यह चन्नी की ही जिम्मेदारी थी।

हार के बाद भी सीएम चन्नी पर निशाना

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी बातों में तीन मुख्यमंत्री निपटाने की बात कही। उन्होंने कहा कि उनका मिशन पंजाब का उत्थान है। जिन्होंने भी उनके रास्ते में गड्‌डे खोदने की कोशिश की, वे खुद उनमें गिरे। तीन सीएम उन्होंने निपटा दिए। उनके टेन्योर में तीन सीएम प्रकाश सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिंह और तीसरे चरणजीत सिंह चन्नी ही रहे हैं।

क्रिकेटर हूं, जीत-हार का सवाल नहीं

सिद्धू ने कहा कि वह एक स्पोर्ट्समैन हैं। क्रिकेटर होते हुए वह कभी शतक लगाते थे तो कभी शून्य पर भी आउट हो जाते थे। उनके लिए जीत-हार कोई सवाल नहीं है। यह जनता का फैसला है और वह जनता के फैसला का सम्मान करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here