पुरकाजी: पांच धर्म कांटो पर गड़बड़ी मिलने पर की कार्यवाही

मुजफ्फरनगर। विधिक माप विज्ञान विभाग ने निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर पुरकाजी क्षेत्र के पांच घर्म कांटो के खिलाफ कार्यवाही की है। तौल कार्य संदिग्ध पाये जाने के साथ-साथ अधिकांश धर्म कांटो पर शुद्धता की जांच के लिये अनिवार्य रुप से रखे जाने वाले लोहे के बांट भी नहीं मिले हैं।

विधिक माप विज्ञान विभाग के वरिष्ठ निरीक्षण हरीश कुमार प्रजापति ने बताया कि जांच के दौरान क्षेत्र मेे एक धर्म कांटा पर एक ही भार के वाहन को 15 किग्रा के अंतर से दर्शाया जाना पाया गया है। ऐसे चार धर्म कांटों सहित जहां निरीक्षण के लिये विधि के अधीन निर्धारित क्षमता के बांट नही मिले हैं, कुल पांच धर्म कांटों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है। अनियमितता वाले सभी धर्म कांटो के खिलाफ विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अधीन अपराध पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। यदि भविष्य मे धर्म कांटो पर निर्धारित क्षमता के बाट नही पाये जाते हैं तो उनका अगला सत्यापन कार्य बंद करने के साथ-साथ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here