राजस्थान: क्रेडिट कार्ड के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

राजनगर थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है। आरोपितों से कई वारदातें खुलने की उम्मीद है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि 6 जनवरी 2022 को तिलकेश कुमार पंचोली निवासी गांव पालरा तहसील रायपुर जिला भीलवाड़ा हाल पुलिस लाइन राजसमन्द ने बताया कि एक अज्ञात मोबाईल नम्बर से कॉल आया व प्रार्थी को क्रेडिट कार्ड लिमिट बढाने का लालच देकर ओटीपी मांगा। प्रार्थी के ओटीपी देने के उपरान्त उसके क्रेडिट कार्ड से कुल 76, 760 रुपए निकाल लिए। इस पर परिवादी ने पुलिस थाना राजनगर में मामला दर्ज कराया।

जिला साइबर सैल एवं राजनगर थाना प्रभारी डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित की देखरेख में एक विशेष टीम गठित की। टीम ने हिसार, हरियाणा, मध्यप्रदेश में अज्ञात बदमाशान कि तलाश करते हुए साइबर ठगी करने के आरोपित मध्यप्रदेश जिला शिवपुरी करेरा थाना निवासी रामनिवास उर्फ आकाश यादव उम्र (23) एवं मध्यप्रदेश के दतिया जिल के पामर सलैया निवासी कुलदीप यादव (22) को गिरफ्तार किया। आरोपियों से कॉल डिटेल व बैंक खातों के स्टेटमेंट के आधार पर पूछताछ की जा रही है। इससे कई मामले खुलने की उम्मीद है।
इस तरह देते थे वारदात को अंजाम अभियुक्तगण फर्जी अथवा किराये के बैक खाते/मोबाईल
सिम का प्रयोग कर धोखाधडी करते है.

ताकि खाता धारक एवं फ्रॉड करने वाले के बीच में बेरियर बना रहे। इससे पुलिस मुख्य अभियुक्त तक नहीं पहुंच पाए। आरोपितों के द्वारा बैंक मे जिन व्यक्तियों के खाते खुलवाए जाते है उन खाता धारकों को मासिक किराया देते है। खाते खुलवाने के बाद खाते की पास बुक, एटीएम कार्ड, चैक बुक आदि खाता धारक से स्वंय ले लेते है तथा खाते से अटैच मोबाईल नम्बर भी फर्जी देते है जो स्वंय के पास रखते है, जिससे खाते मे पैसे जमा होने के मैसेज अभियुक्तगण को प्राप्त होते है जो तुरन्त ही निकासी कर ली जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here