भाजपा नेताओं का करीबी है एके-47 के साथ पकड़ा गया पिंटू माजरा

शामली में AK-47, 1300 कारतूस और 4 मैगजीन के साथ गिरफ्तार पिंटू माजरा सियासत में वजूद बनाना चाहता था। उसको बचाने में कई ताकतें लगी थीं। जिनके संरक्षण में वो पल रहा था। जिला पंचायत के वार्ड 26 से सदस्य पद का चुनाव लड़ा, लेकिन हार मिली। चुनाव में हार के बावजूद पिंटू का नाम नेताजी पड़ गया। हाल में उसे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के आवास पर भी देखा गया। जबकि वो भाकियू के कार्यक्रमों में मौजूद रहता था।

विक्की त्यागी हत्याकांड में उसका नाम आने के बाद वह फरार हो गया था। पुलिस ने उसे तमंचे की तस्करी करते पकड़ा था। हाईकोर्ट से जमानत पर आकर उसने हथियारों की तस्करी को अपनी कमाई का बड़ा जरिया बना लिया था।

काफी बड़ा राजनीति रसूख
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के घर पर पिंटू का आना-जाना था। बीच-बीच में रसूखदारों के साथ उसके ठेकेदारी करने की बात सामने आती थी। पुलिस फाइल में फरारी होने के बाद वह लोगों को खूब दिखाई देता था। 3 अक्टूबर 2020 को पुलिस ने उसे तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया था। उस समय यह बात सामने आई थी कि वह किसी को आन डिमांड तमंचे की सप्लाई करने जा रहा था।

जेल से आने के बाद पिंटू माजरा ने राजनीति में सक्रियता बढ़ा दी थी। पिंटू ने फेसबुक डीपी पर डा. बालियान के छोटे भाई विवेक के साथ वाली फोटो लगाई हुई है। जो केंद्रीय राज्यमंत्री के आवास की नजर आ रही है। होली के मौके पर पिंटू ने डा. संजीव बालियान की फोटो के साथ जगह-जगह शुभकामनाओं वाले होर्डिंग्स भी लगवाए थे।

भाकियू के कार्यक्रमों की फोन पर देता था जानकारी

पिंटू किसान आंदोलन के दौरान भी काफी सक्रिय रहा। भाकियू का कोई कार्यक्रम होता था तो पत्रकारों को उसकी सूचना देता था। किसान आंदोलन के दौरान लाइव टीवी डिबेट में भी वह अक्सर मौजूद रहता था। रुपए कमाने की चाह में वह नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में नौकरी करता-करता। वह कब हथियारों की तस्करी व बड़ी आपराधिक घटनाओं का साजिश कर्ता बन गया किसी को पता ही नहीं चला।

पहली पत्नी की संदिग्ध मौत के बाद की दूसरी शादी

पिंटू 2013-14 के आसपास शहर की आवास विकास कॉलोनी में रहता था। मोघपुर निवासी उसकी पत्नी कुसुम की 2014 में संदिग्ध मौत हो गई थी। पिंटू तरबूज खाने से पत्नी सुमन की मौत कहकर उसका शव अंतिम संस्कार के लिए शहर से गांव लेकर चला गया था। संदिग्ध मौत के बावजूद पिंटू ने सुमन की मौत की सूचना पुलिस को देना मुनासिब नहीं समझा था।

कुछ माह बाद ही पिंटू ने दूसरी शादी प्रीति से कर ली थी। विक्की त्यागी हत्याकांड की विवेचना के दौरान सीबीसीआइडी ने उल्लेख किया था कि पिंटू की दूसरी शादी सागर मलिक ने कराई थी। सागर मलिक ही विक्की त्यागी हत्याकांड का मुख्य आरोपित है, जिसे पुलिस ने हत्याकांड के बाद 16 फरवरी 2015 को मौके से गिरफ्तार किया था।

50 लाख में कराई थी विक्की त्यागी हत्याकांड की डील

16 फरवरी 2015 को एडीजे-10 कोर्ट में पेशी पर आए विक्की त्यागी की कोर्ट परिसर में ही गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। विक्की त्यागी की हत्या के तुरंत बाद सिख वेशधारी मुख्य हत्यारोपित सागर मलिक ने पुलिस के सामने हथियार सहित आत्मसमर्पण कर दिया था। बाद में हत्याकांड की विवेचना सीबीसीआइडी को ट्रासंफर हो गई थी।

सीबीसीआइडी ने अपनी जांच में राजफाश किया था कि हत्याकांड की साजिश में अनिल बालियान उर्फ पिंटू माजरा शामिल है। मुख्य हत्यारोपित सागर मलिक के भाई सौरभ मलिक के बयानों का हवाला देते हुए मामले में सीबीसीआइडी ने अनिल उर्फ पिंटू माजरा की संलिप्तता उजागर की थी। सीबीसीआइडी रिपोर्ट में आया था कि पिंटू ने ही हत्याकांड के लिए सागर को रंजनवीर से मिलवाया था और 50 लाख में डील फाइनल हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here