राजस्थान: बुजर्ग महिला को हेड कांस्टेबल ने मारी लात

राजस्थान के पाली जिले की पुलिस चर्चा में हैं। यह चर्चा इसलिए नहीं हो रही है कि पुलिस ने किसी केस का खुलासा कर दिया। जबकि यह चर्चा पुलिस के अमानवीय चेहरे को लेकर हो रही है।  जिसे लेकर लोगों में काफी नाराजगी है और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। यहां आप वीडियो भी देख सकते हैं। 

दरअसल, घटना पाली जिले के आनंदपुर कालू थाने के अंतर्गत आने वाली बलाड़ा अस्थाई पुलिस चौकी है। चौकी में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने बुजर्ग महिला को रास्ते से हटाने के लिए उसे लात ही मार दी। हेड कांस्टेबल की इस आमानवीय हरकत को किसी ने वीडियो में केद कर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। लोग हेड कांस्टेबल पर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कह रहे हैं।  

बताया जा रहा है कि बलाडा निवासी बुजुर्ग चांदू देवी का बेटा नाथूराम सांसी अवैध शराब का व्यापार करता है। पहले से दर्ज दो केस में पुलिस को उसकी तलाश थी। सोमवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नाथूराम अपने घर आया है। जिसके बाद पुलिस ने छापामारा और उसे गिरफ्तार कर लिया।  

अगले दिन आरोपी नाथूराम की बुजुर्ग मां उससे मिलने के लिए चौकी पहुंच गई। उसने पुलिस से बेटे से मिलवाने की गुहार लगाई तो उसे इंतजार करने के लिए कहा गया। जगह नहीं मिलने के कारण वह चौकी के गेट के सामने बैठ गई। 

इस दौरान वहां आया हेड कांस्टेबल उमराव चौकी के गेट के बाहर बुजुर्ग को देखकर भड़क गया। उसने बुजुर्ग महिला से हटने के लिए कहा, लेकिन वह बेटे से मिलाने की जिद करने लगी। जिसके बाद हेड कांस्टेबल ने उसे लात मार दी और जबरन हटाने का प्रयास करने लगा। 

घटना का वीडियो सामने आने को बाद हेड कांस्टेबल पर कार्रवाई की मांग की जाने लगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के भी आदेश दे दिए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here