राजस्थान: पिता के मोबाइल छीनने पर छात्रा ने की आत्महत्या

अजमेर में मोबाइल नहीं मिलने से परेशान एक लड़की ने आत्महत्या कर लिया। लड़की के पिता ने उससे मोबाइल छिन लिया था। जिसके बाद वह डिप्रेशन में चली गई थी।

क्रिश्चियन गंज इलाके में प्रगति नगर कोटड़ा निवासी मेडिकल रिप्रेजेंटिव राहुल शर्मा की बेटी पारुल शर्मा ने फांसी लगा ली। पारुल के परिजनों ने बताया कि लड़की के पिता काम से भीलवाड़ा गए हुए थे। वे देर रात वापस आने वाले थे। पिता देर रात घर पहुंचे तो उन्होंने बेटी के रूम का दरवाजा खटखटाया। जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने गेट तोड़ दिया। पिता ने देखा कि बेटी फंदे पर लटकी हुई है। आननफानन में घरवालों ने पारुल को नीचे उतारा और जेएलएन अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने पारुल को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर शनिवार को क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मोर्च्युरी पहुंची। घरवालों से घटना की जानकारी ली। बच्ची के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पिता राहुल ने बताया कि उनकी बेटी पारुल पढ़ाई में बहुत होशियार थी। पिछले कुछ दिनों से वह मोबाइल की आदी हो गई थी। बेटी के सोशल मीडिया पर रहना उन्हें पसंद नहीं था। 10 दिन पहले बेटी से मोबाइल ले लिया था। जिसके बाद से वह गुमसुम और डिप्रेशन में रहने लगी। उसने मां से कई बार कहा कि वे उसे पिता से मोबाइल वापस दिलवा दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here