डेफ एक्सपो-2022 कर्टन रेजर कार्यक्रम में शामिल हुए राजनाथ व जयशंकर

गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर सोमवार को गुजरात में नजर आए। रक्षा मंत्री जहां गांधीनगर में आयोजित डेफ एक्सपो-2022 कर्टन रेजर कार्यक्रम में शामिल हुए, वहीं विदेश मंत्री ने ‘मोदी एट 20’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 

रक्षा मंत्री ने इस दौरान कहा, इस डिफेंस एक्सपो का उद्देश्य घरेलू रक्षा उद्योगों की ताकत को पेश करना है। यह गर्व की बात है कि इसमें तेरह सौ से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। राजनाथ सिंह ने आगे कहा, यह एक्सपो बड़े उद्योगपतियों के लिए महत्वपूर्ण मंच होगा, जो उन्हें रक्षा उद्योग में अपनी निवेश योजनाओं को प्राथमिकता देने और ‘मेक इन इंडिया एंड मेक फॉर द वर्ल्ड’ की सरकार की योजनाओं को मदद करेगा। 

वहीं विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को फोन किया था कि यूक्रेन के सुमी और खारकीव में हमारे बच्चे फंस गए हैं..उन्हें आश्वासन मिला था कि उस अवधि के दौरान वहां गोलीबारी नहीं होगी और इस तरह हम अपने बच्चों को बाहर निकालने में कामयाब हुए। 

‘मोदी एट 20’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मोदी अकेले ऐसे मुख्यमंत्री थे जो आधार की ताकत को समझते थे, जिसके कारण प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसपर) संभव हो सकता। कोविन पोर्टल, पीएम आवास योजना, पीएम गरीब कल्याण योजना इसके बिना कुछ भी संभव नहीं होता। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here