राजोरी विस्फोट मामला: पुलिस ने 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

राजोरी जिले के कोटरंका शहर मे 26 मार्च को हुए दोहरे विस्फोटों और 19 अप्रैल को एक और विस्फोट जिसमें कुल 2 लोग घायल हुए थे और 24 अप्रैल को बुद्धल के शाहपुर गांव में एक और विस्फोट हुआ था। इसमें 2 और लोग घायल हो गए, तीनो विस्फोट मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले का लश्कर-ए-तैयबा का राजोरी-पूंछ कमांडर फरार है। एडीजीपी मुकेश सिंह ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि पुलिस ने लीड पर काम करते हुए राजोरी पुलिस और सेना की 60 आरआर (14 सेक्टर) की संयुक्त टीमों ने जिला राजोरी के लरकोती, तरगयी, जगलानू और द्राज क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर कई छापे और तलाशी अभियान चलाए।

पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान दराज बुद्धल निवासी मोहम्मद शब्बीर और मोहम्मद सादिक के रूप में हुई है। दोनों ही वारदातों में शामिल रहे हैं।

जांच के दौरान यह बात सामने आई कि इन मामलों में तीन आरोपी नामजद हैं, जिनमें किंगपिन तालिब शाह, मोहम्मद शब्बीर और मोहम्मद सादिक इन विस्फोटों की घटनाओं में शामिल थे। इन तीनो ने पाकिस्तान स्थित अपने संचालकों के निर्देश पर काम करते हुए हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक प्राप्त किए और बाद में इनका उपयोग विस्फोटों को ट्रिगर करने के लिए किया।

प्रारंभिक जांच के दौरान यह सामने आया है कि तालिब हुसैन शाह के नेतृत्व वाले इस समूह ने जनवरी, मार्च और अप्रैल 2022 के महीनों में राजोरी के लम्बेड़ी -कालाकोट क्षेत्र से हथियारों, गोला-बारूद, विस्फोटकों की तीन खेप एकत्र की। दो आरोपी आतंकवादियों मोहम्मद शब्बीर और मोहम्मद सादिक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुख्य तीसरा आरोपी तालिब शाह फरार है।

एडीजीपी मुकेश के अनुसार फरार आतंकवादी तालिब शाह राजोरी में लश्कर का कमांडर है। वह पीरपंजाल इलाके में सभी आतंकी गतिविधियों का मास्टरमाइंड है। उसने कई युवाओं को राजोरी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रेरित भी किया है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here