लखीमपुर में किसानों से बोले राकेश टिकैत: अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर लड़ो

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत मंगलवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे। उन्होंने अलीगंज स्थित गुरुद्वारा हंडेला में पहुंचकर माथा टेका और लंगर खाया। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि संगठन मजबूत होना चाहिए। गन्ने का पैसा, बिजली बिल आदि की समस्याएं के मुद्दे पर आंदोलन जारी रहेगा। बड़ी-बड़ी पंचायतें करनी पड़ेगी। अपनी आवाज को बुलंद करना पड़ेगा। 

राकेश टिकैत ने किसानों से कहा कि अन्याय के खिलाफ लड़ो, एकजुट रहो। हताश होने की जरूरत नहीं। आंदोलन पर ध्यान रखो। अपने परिवार का ध्यान रखो। राजनीति के चक्कर में ना पड़ो। अपने खेतों पर ध्यान रखो। किसान अपनी शिकायतें अधिकारियों से लिखित रूप में करें। किसान नेता ने सभी से संगठन को मजबूत बनाए रखने की अपील की। भाकियू नेता ने बताया कि लखीमपुर मामले में जेल से रिहा हुए किसान गुरविंदर सिंह, विचित्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, कमलजीत सिंह के घर जाकर सांत्वना देने जाएंगे।

वहीं राकेश टिकैत के आने की सूचना पर लखीमपुर से आए एडिशनल एसपी नेपाल सिंह, सदर लखीमपुर के सीओ पीपी सिंह, गोला एसडीएम रत्नाकर मिश्रा, गोला सीओ राजेंद्र प्रसाद, मोहम्मदी सीओ अरविंद कुमार, गोला कोतवाल सुनील कुमार दुबे, पसगवा कोतवाल सहित पुलिस बल तैनात रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here