राम मंदिरनिर्माण: दिल्ली में 12 को बैठक, अंतिम रिपोर्ट सौंपेंगे विशेषज्ञ

राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बुधवार देर शाम सर्किट हाउस में एलएंडटी के इंजीनियरों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की। बैठक में शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय तथा अन्य ट्रस्टी मौजूद थे।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार बैठक में राम जन्मभूमि परिसर के 70 एकड़ में होने वाले निर्माण का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। प्रजेंटेशन में निर्माण समिति के चेयरमैन को बताया गया कि कहां मुख्य प्रवेश द्वार बनेगा और कहां निकास द्वार। ट्रस्ट के सूत्रों ने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में प्रजेंटेशन के दौरान यह भी बताया गया कि नक्षत्र वाटिका कहां होगी।

बंद कमरे में गोपनीय ढंग से कई घंटे तक चली इस बैठक में राम जन्मभूमि परिसर में बनने वाले यात्री विश्राम स्थल सहित कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई। ट्रस्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 12 सितम्बर को दिल्ली में राम मंदिर निर्माण समिति की बेहद महत्वपूर्ण बैठक होगी। उसमें आईआईटी चेन्नई, एलएंडटी और बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, रुड़की के तकनीकी विशेषज्ञ शामिल होंगे। ये विशेषज्ञ राम मंदिर निर्माण संबंधी अंतिम रिपोर्ट राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र को सौंपेंगे। ट्रस्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दिल्ली बैठक में प्रस्तुत होने वाली रिपोर्ट के आधार पर राम मंदिर निर्माण की अगली प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here