रणदीप सुरजेवाला बोले- ईडी और आईटी बना रही जनता पर दबाव

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को कहा कि ईडी और इनकम टैक्स की टीम मध्यप्रदेश में सक्रिय हो चुकी है। दो दिन से टीम यहां डेरा डाले हुए है। मध्यप्रदेश की जनता पर दबाव बनाने का काम किया जा रहा है। सुरजेवाला ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में ये आरोप लगाए। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दिए अपने बयान में कहा कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी सरकार अब ED और IT का सहारा ले रही है। बीजेपी इन एंजेंसियो के जरिए कांग्रेस और जनता को डराना चाहती है। इसके साथ ही सुरजेवाला ने प्रदेश में हुए भर्ती घोटालों पर भी भाजपा सरकार को जमकर घेरा है।

सीएम शिवराज के बयान पर पलटवार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के श्याम और छेनू की जोड़ी वाले बयान पर भी सुरजेवाला ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में गब्बर गैंग काम कर रही है। कौन गब्बर है, कौन सांभा है, कालिया कौन है। अब ज्यादा बोलूंगा तो किसी को बुरा लग जाएगा। लेकिन अब इस बार गब्बर गैंग को प्रदेश की जनता खत्म करेगी।

पीपुल्स ग्रुप पर ईडी का छापा
एमपी में पीपुल्स ग्रुप पर ED ने गुरुवार को ही बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ED की टीम ने ग्रुप की 230 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को अटैच कर लिया है। बताया जा रहा है कि ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ये कार्रवाई की है। पीपुल्स ग्रुप मध्यप्रदेश की जानी-मानी फर्म है। हालांकि इसके पहले भी पीपुल्स ग्रुप के खिलाफ छापामार कार्रवाई हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here