रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ’83’ ने पहले दिन महज 15 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया

रणवीर  सिंह की फिल्म 83 जिस जोर शोर से थियेटरों में रिलीज की गई थी उससे देखकर लग रहा था कि पहले दिन फिल्म का कलेक्शन दमदार होने वाला है लेकिन आंकड़े ठीक इसके उलट आए हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ’83’ ने पहले दिन महज 15 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। रणवीर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी को भी टक्कर नहीं दे पाई।

इतना रहा हालिया रिलीज फिल्मों का कलेक्शन
 ’83’ ने पहले दिन 15 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। जबकि, ‘सूर्यवंशी’ ने पहले दिन 26.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘स्पाइडर मैन नो वे होम’ ने पहले दिन 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ ने पहले दिन सभी भाषाओं में करीब 52 करोड़ बटोरे। फिल्म जल्द ही वर्ल्ड वाइल्ड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। ‘पुष्पा: द राइज’ को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 17 दिसंबर को पांच भाषाओं में रिलीज हुई थी।


अब बात उस फिल्म की जिसने हिंदी सिनेमाजगत में भी खलमली मचा दी है। मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स की नई फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ ने वह कर दिखाया है जो भारत में इस साल बड़े से बड़ा सितारा भी नहीं कर पाया। फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ ने पहले दिन 35 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की थी। फिल्म ने देश में अब तक रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों की पहले दिन की कमाई में दूसरा नंबर हासिल कर लिया। भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने का रिकॉर्ड अब तक मार्वल की ही फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के पास है, जिसने साल 2019 में 53.10 करोड़ रुपये की कमाई रिलीज के पहले दिन ही कर ली थी।

शनिवार की सुबह तक मिले आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘83’ की पहले दिन की ओपनिंग उम्मीद से बहुत कम रही है और अगर इस फिल्म की कमाई शनिवार और रविवार को नहीं बढ़ी तो फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये तक पहुंचना भी मुश्किल होगा। उम्मीद की जा रही है कि ’83’ के कलेक्शन में क्रिसमस को बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।


एक और स्पोर्ट्स फिल्म हो रही रिलीज
31 दिसंबर को शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी भी रिलीज हो रही है ऐसे में रणवीर की फिल्म के पास कमाई के लिए महज एक हफ्ता ही है। आने वाले हफ्ते में अगर फिल्म का कलेक्शन बढ़ता है तो रणवीर के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला। यह फिल्म 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here