सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में पसंद का गाना नहीं बजाने पर ताबड़तोड़ फायरिंग

बाढ़ (पटना)। पंडारक थाना अंतर्गत भुआपुर में सरस्वती पूजा के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान शनिवार की रात पसंदीदा गाना नहीं बजाने पर एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी। इसमें दो लोग गोली लगने से जख्मी हो गए।

देर रात हुई इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई। पुलिस घायलों को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां से डाक्टर ने पटना रेफर कर दिया। घायलों में जमुई ताजपुर निवासी रोहित कुमारी (22 वर्ष) और निलंबित चौकीदार अरुण पासवान (40 वर्ष) शामिल हैं।

दो दर्जन राउंड फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने पर पंडारक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग दो दर्जन राउंड फायरिंग की गई। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। फायरिंग करने वालों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात पंडारक थाना अंतर्गत ग्राम भुआपुर में सरस्वती पूजा पंडाल में सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। इस दौरान अपने पसंद का गाना बजाने को लेकर दो पक्ष के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी।

गोली चलने से रोहित कुमार और एक निलंबित चौकीदार अरुण पासवान घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए।

आयोजन को लेकर भी हो रही जांच

इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है। सरस्वती पूजा के आयोजकों के विरुद्ध भी अयोजन से संबंधित आदेश आदि के संबंध में जांच की जा रही है।

गोली लगने से जख्मी चौकीदार 17/3 अरुण पासावन, पूर्व से शराब पीने मामले में निलंबित है। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि व्यास का कार्यक्रम चल रहा था।

इसी दौरान एक पक्ष के लोग पहुंचे और मनपसंद गाना बजाने की बात कही। गाना बजाने से मना करने पर आरोपित चल गया और कुछ देर बाद पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here