शिवसेना के बागी विधायकों को सूरत से एयरलिफ्ट कर गुहावाटी ले जाया जाएगा- सूत्र

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार संकट में नजर आ रही है। शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे ने बगावत करते हुए पार्टी के कुछ विधायकों के साथ सूरत के एक होटल में डेरा जमाया हुआ है। इस बीच खबर है कि गुजरात के सूरत में मौजूद शिवसेना के बागी विधायकों को असम के गुवाहाटी में शिफ्ट किया जाएगा। दोनों भाजपा शासित राज्य हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बागी शिवसेना के विधायकों को गुवाहाटी ले जाने के लिए एयरलिफ्ट किया जाएगा। हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि उन्हें किस जगह ले जाया जाएगा।

उद्धव के घर बैठक खत्म, वर्ली के होटल में शिफ्ट किए जा रहे विधायक

वहीं राजनीतिक संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई में बचे हुए विधायकों के साथ बैठक की। बैठक में शिवसेना के अलावा महा विकास अघाड़ी गठबंधन के विधायक भी मौजूद रहे। बैठक के खत्म होते ही सभी शिवसेना विधायकों को अब वर्ली के एक होटल में शिफ्ट किया जा रहा है। ठाकरे के आधिकारिक आवास वर्षा में बैठक के बाद विधायकों को वर्ली के सेंट रेजिस होटल में शिफ्ट किया जा रहा है।

ठाकरे ने की शिंदे से बात

उद्धव ठाकरे द्वारा भेजे गए शिवसेना के दो नेताओं ने मंगलवार को सूरत के एक होटल में बागी नेता एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों से मुलाकात की और महाराष्ट्र सरकार के अस्तित्व को खतरे में डालने की क्षमता वाले आंतरिक संकट को दूर करने को लेकर विस्तृत चर्चा की। ठाकरे के विश्वासपात्र मिलिंद नार्वेकर व रवींद्र फाटक तथा शिंदे और अन्य विधायकों के बीच यह चर्चा होटल में हुई। करीब दो घंटे तक चली बैठक के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दिए बिना नार्वेकर और रवींद्र सड़क मार्ग से मुंबई रवाना हो गए।

रिपोर्ट्स की मानें तो मिलिंद नार्वेकर ने होटल में पहुंचने के बाद वार्ता के दौरान एकनाथ शिंदे की सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर बात करवाई। बताया जा रहा है कि दोनों की बीच करीब 20 मिनट तक वार्ता हुई। इस दौरान शिंदे ने दावा किया कि उनके साथ 35 विधायक हैं।

शिवसेना का आरोप- नितिन देशमुख सहित हमारे दो विधायकों को पीटा गया 

हालांकि, शिंदे ने फिलहाल अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। इस बीच, शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि भाजपा शासित गुजरात के सूरत शहर में शिंदे के साथ पार्टी के 14 से 15 विधायक हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नितिन देशमुख सहित इनमें से दो विधायकों को पीटा गया है और देशमुख को दिल का दौरा पड़ा है। शिवसेना ने ठाणे से ताल्लुक रखने वाले शिंदे (58) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी समूह के नेता पद से हटा दिया है।

मुझे विश्वास है, एकनाथ शिंदे मेरी बात सुनेंगे: ठाकरे

ठाकरे ने बैठक में शिवसेना विधायकों से कहा है कि अब वे (एकनाथ शिंदे) बीजेपी से हाथ मिलाने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब आप बीजेपी के साथ थे तो क्या आपको कम परेशानी हुई? तो अब बीजेपी के साथ कैसे जाएं? उन्होंने कहा कि हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एकनाथ शिंदे क्या चाहते हैं। मुझे विश्वास है कि वह मेरी बात सुनेंगे। सभी विधायक जल्द ही साथ होंगे। राकांपा-कांग्रेस हमारे साथ हैं।

उद्धव के प्रति समर्थन जताने को पार्टी मुख्यालय पर जुटे शिवसैनिक

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और कई विधायकों के साथ संपर्क नहीं हो पाने के घटनाक्रम के बीच मुंबई पुलिस ने मंगलवार को दादर इलाके में स्थित पार्टी मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। मंगलवार सुबह शिंदे के बगावती तेवर अपनाने की खबर सामने आने के बाद पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के प्रति समर्थन जताने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता शिवसेना भवन के बाहर एकत्रित होने लगे।

पार्टी मुख्यालय पहुंची एक महिला कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘शिवसेना को धोखा देने वालों के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा। हमारे नेता उद्धव ठाकरे इन सभी समस्याओं से पार पा लेंगे और विजयी होंगे।’’ अन्य पार्टी कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘जब बाला साहेब ठाकरे (शिवसेना संस्थापक) जीवित थे, वह कहा करते थे कि जिस तरह से तुम लोगों ने मेरा साथ दिया है, उसी तरह उद्धव का समर्थन करो। हम वही कर रहे हैं। हम सभी यहां उद्धव ठाकरे के प्रति समर्थन जताने के लिए एकत्र हुए हैं।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here