एम्स में निकलीं भर्तियां, इन 173 पदों पर मांगे गए आवेदन

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय महत्व के संस्थान एम्स में स्वास्थ्य शिक्षा क्षेत्र में शानदार सरकारी नौकरी पाने का अवसर आया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स पटना ने फैकल्टी के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
मेडिकल एजुकेशन में स्नातकोत्तर एवं विशेषज्ञता डिग्री प्राप्त कर चुके चिकित्सकों को अनुभव के आधार पर चयन के बाद 1.67 लाख रुपये से 2.50 लाख रुपये महीने तक का वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा एनपीए भत्ता भी मिलता है।  

AIIMS Patna Bharti: इस तारीख से पहले करें आवेदन

योग्य उम्मीदवार एम्स, पटना की आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संस्थान में प्राध्यापकों के 173 पदों को भरेगा। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर, 2022 तक है। बता दें कि एम्स में सामान्य से लेकर जटिल रोगों के उपचार, शिक्षा और अनुसंधान कार्य होते हैं। फैकल्टी के पदों पर भर्ती पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरणों के लिए पूरी खबर पढ़ें। 

AIIMS Patna रिक्तियों एवं वेतन स्केल का विवरण

  • प्रोफेसर : 43 पद (पे-लेवल 14ए, 7वें सीपीसी के आधार पर)
  • एडिशनल प्रोफेसर : 36 पद (पे-लेवल 13ए2, 7वें सीपीसी के आधार पर)
  • एसोसिएट प्रोफेसर : 47 पद (पे-लेवल 12ए1, 7वें सीपीसी के आधार पर)
  • असिस्टेंट प्रोफेसर : 47 पद (पे-लेवल 12, 7वें सीपीसी के आधार पर)

AIIMS Patna Recruitment कितना होगा आवेदन शुल्क?

सामान्य/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹1500/-, ईडब्ल्यूएस, एससी/एसटी वर्ग को ₹1200/- का भुगतान करना होगा। जबकि PWBD श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एम्स पटना की आधिकारिक साइट देख सकते हैं। 

AIIMS Recruitment पात्रता मापदंड?

उम्मीदवार यहां उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना aiimspatna.edu.in/advertisement/Faculty_Advt_5_08_2022.pdf के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं। 

AIIMS Patna Recruitment कहां करें आवेदन?

उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन पत्र को अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ भर्ती सेल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, फुलवारी शरीफ, पटना (बिहार) – 801507 को अंतिम तिथि से पहले भेजना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here