Redmi वॉच की सेल आज 12 बजे Flipkart पर, जानें कीमत

edmi Watch की सेल भारत में आज से शुरू होने जा रही है। यह स्मार्टवॉच पिछले हफ्ते Redmi Note 10S स्मार्टफोन के साथ लॉन्च की गई थी, जिसमें 1.4 इंच एलसीडी कलर डिस्प्ले और 10 दिन से भी ज्यादा की बैटरी लाइफ मिलती है। रेडमी वॉच 5 ATM वाटर रसिस्टेंट है और इसमें आपको 200 से भी ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं। इस वियरेबल का भार केवल 35 ग्राम है और यह कई स्ट्रेप वॉच केस विकल्पों के साथ आती है। इसमें 11 स्पोर्ट्स मोड दिए गए है, जिसमें रनिनिंग, हाइकिंग, वॉकिंग, इंडोर साइक्लिंग, स्विमिंग और काफी मोड शामिल हैं।

Redmi Watch price in India, availability

इसे आप आज दोपहर 12 बजे से  Mi Home Stores के माध्यम से खरीद सकते हैं।  और यह आपको तीन वॉच केस कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और आइवरी में मिलेगी। हालांकि, स्ट्रैप कलर ऑप्शन की बात करें, तो इसमें ब्लू, ब्लैक, आइवरी और ऑलिव विकल्प शामिल हैं।

Redmi Watch specifications, features

रेडमी वॉच में 1.4 इंच (320×320 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 350 nits अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले में 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है, जबकि वॉच के दायीं किनारे पर सिंगल बटन मौजूद है। इस स्मार्टवॉच में ट्रैकिंग के लिए GPS और GLONASS दिया गया है, जबकि कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.1 मौजूद है। Redmi Watch 5 ATM वॉटर रेसिस्टेंट है और 200 से ज्यादा वॉच फेस ऑफर करती है। Xiaomi का कहना है कि Redmi Watch सिंगल चार्ज करने पर 10 दिन तक चलती है और इसे पूरी तरह चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है।

रेडमी वॉच में PPG हार्ट रेट सेंसर, तीन-एक्सिस एक्सेलेरेशन सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप और एंबियंट लाइट सेंसर शामिल हैं। यह वॉच 11 स्पोर्ट्स मोड्स से लैस है, जिसमें आउटडोर साइकलिंग, इनडोर साइक्लिंग, आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल, वॉकिंग, ओपन वॉटर स्विमिंग, पूल में स्विमिंग, क्रिकेट, ट्रेकिंग, ट्रायल रन, वॉकिंग, इनडोर रनिंग और फ्री एक्टिविटी शामिल है। इस स्मार्टवॉच में हेल्थ-संबंधी फीचर्स भी मौजूद है, जैसे कि ऑल-डे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लिप डिटेक्शन, गाइडेड ब्रिदिंग, टारगेट सेटिंग, एयर प्रेशर डिटेक्शन, स्टेप काउंटर आदि। इस वॉच के जरिए आप नोटिफिकेशन अलर्ट भी पा सकते हैं, इसके अलावा, म्यूजिक कंट्रोस अलार्म सेट करना, वेदर चेक करने में भी यह वॉच आपकी मदद करेगी। इस वॉच का बार 35 ग्राम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here