सर्किल दरों में छूट, कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार ने लिया फैसला

दिल्ली सरकार ने राजधानी में आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक समेत अन्य संपत्तियों के सर्किल दरों में 20 फीसदी कम करने के आदेश को अगले छह महीनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। कोविड की वजह से अब 30 जून तक पुरानी दरें प्रभावी रहेंगी। राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि कोविड के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते ही फैसला किया गया है । इससे आम लोगों को राहत मिलेगी।

इससे पहले दिल्ली सरकार ने एक अप्रैल 2021 से 30 सितंबर 2021 तक सर्किल दरों को 20 प्रतिशत कम करने का फैसला लिया था। इससे घर खरीदारों को बड़ी राहत मिली थी। उसके बाद डेल्टा वेरिएंट के कारण कोविड की दूसरी लहर के बाद जिस प्रकार से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था, उसे देखते हुए केजरीवाल सरकार ने इस फैसले को  31 दिसंबर तक जारी रखने का निर्णय लिया था।

कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से घोषित सभी श्रेणियों के लिए सर्कल दरों में 20 फीसद की कटौती 30 जून 2022 तक जारी रहेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार कोरोना संकट के मौजूदा दौर में दिल्लीवासियों को राहत दिलाने की हर संभव कोशिश करती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here