यूएन में 21 जून को मोदी की मौजूदगी में 180 देशों के प्रतिनिधि करेंगे योगासन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 21 जून को आयोजित योग दिवस समारोह में 180 से अधिक देशों के लोग हिस्सा लेंगे और इसमें राजनयिकों, कलाकारों, शिक्षाविदों और उद्यमियों सहित अन्य शामिल होंगे। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

संयुक्त राष्ट्र ने साल 2015 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी, तब प्रधानमंत्री मोदी का पहला कार्यकाल था। इस घोषणा को सरकार ने अपनी विदेश में सफलता और भारत के बढ़ते वैश्विक कद के रूप में प्रचारित किया। सत्तारूढ़ भाजपा सरकार अभी नौ साल पूरे होने का जश्न मना रही है और इसके सदस्य इसकी उपलब्धियों के बारे में देशभर में प्रचार कर रहे हैं, ऐसे में मोदी और योग दिवस हजारों किलोमीटर दूर भी खूब हो रही है। 

भारत सरकार भी यहां अगले सप्ताह 21 जून को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 180 से ज्यादा देशों के लोग इस अभ्यास में हिस्सा लेंगे और इनमें राजनयिक, नेता, कलाकार, प्रमुख सांस्कृतिक हस्तियां, शिक्षाविद और उद्यमी शामिल होंगे। मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सुबह आठ बजे से नौ बजे के बीच (अमेरिकी समयानुसार) नौवें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे।

2014 में सत्ता में आने के तुरंत बाद उन्होंने उस साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले संबोधन में प्राचीन भारतीय परंपरा को मानव जाति के लिए एक अमूल्य उपहार बताते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को अपनाने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था, ‘योग मन और शरीर की एकता, विचार और कार्य; संयम और पूर्ति; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य; स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण का प्रतीक है। यह अपने आप को दुनिया और प्रकृति के साथ एकता की भावना की खोज करने के बारे में है।’

उनकी अपील को व्यापक समर्थन मिला और दिसंबर 2014 में भारत द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव का वैश्विक मंच पर रिकॉर्ड 175 सदस्य देशों ने समर्थन किया। प्रस्ताव में स्वस्थ विकल्प बनाने और अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले जीवन शैली का पालन करने वाले व्यक्तियों और आबादी के महत्व पर प्रकाश डाला गया। तब से, मोदी सरकार भारत और विदेश में योग को हाई-प्रोफाइल बनाने का लगातार प्रयास कर रही है, प्रधानमंत्री सहित वरिष्ठ सदस्यों ने इस दिन को चिह्नित करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में सामूहिक योग सत्रों में भाग लिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here