गणतंत्र दिवस :25 व 26 जनवरी को ये मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद,पार्किंग भी रहेंगी बंद

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा इंतजामों को लेकर कदम उठाए हैं. दिल्ली मेट्रो ने जहां 25 और 26 जनवरी को अपने सभी स्टेशनों की पार्किंग साइट्स को बंद रखने की घोषणा की है. साथ ही मेट्रो कॉरिडोर के Line-2 के हुड्डा सिटी सेंटर और समय पुर बादली के बीच कुुछ परिचालन करने का भी फैसला किया है.

मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक यह सभी गणतंत्र दिवस समारोह की वजह से दिल्ली पुलिस के निर्देशों पर किया जा रहा है. इस दिन मेट्रो यात्रियों को अपने यात्रा प्लान का भी ख्याल रखना होगा.

ये भी पढ़े-दिल्ली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, हिरासत में लिए गए छह लोग

अधिकारियों के मुताबिक 26 जनवरी के Line-2 हुड्डा सिटी सेंटर- समयपुर बादली के मेट्रो रूट के बीच कुछ शेड्यूल को मॉडिफाई किया है. इस दिन रूट के केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट सुबह मेट्रो संचालन से लेकर दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे. वहीं, केंद्रीय सचिवालय स्टेशन के केवल इंटरचेंज पॉइंट का प्रयोग ही यात्री कर सकेंगे.

वहीं, 26 जनवरी के दिन यात्रियों को Line-2 और Line-6 पर इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट दोनों ही 26 जनवरी को सुबह 8:45 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे.

मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक सभी मेट्रो स्टेशन की पार्किंग 25 जनवरी सुबह 6 बजे से 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक बंद रखी जाएंगी. यह सभी कदम सुरक्षा इंतजामों के चलते किए गए हैं.

ये भी पढ़े-26 जनवरी को किसान परेड में 2 लाख से अधिक ट्रैक्टर होंगे शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here