पेट्रोल के दामों में तेजी से बाइक चालकों की जेबों पर पड़ रहा है असर

भारत में बड़े पैमाने पर आवाजाही के लिए बाइक का उपयोग किया जाता है। डेली कम्यूटर्स के लिए ये एक लाइफलाइन है। हालांकि, बीते  कुछ समय में जिस तेजी से पेट्रोल के दामों में तेजी से वृद्धि हुई है। उसका नकारात्मक असर बाइक चालकों की जेबों पर पड़ रहा है। अक्सर कई बाइकर्स को ये शिकायत रहती है कि उनकी बाइक सही माइलेज नहीं देती है, जिसका बुरा असर उनकी जेब पर पड़ता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपनी बाइक की माइलेज को बढ़ा सकते हैं। इन उपायों को अमल में लाने के लिए आपको ज्यादा तामझाम करने करने की जरूरत नहीं होगी। आपको बस उन्हीं बातों को फॉलो करना होगा, जिन्हें हम आगे बताने वाले हैं। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में, जिनकी मदद से आप अपनी बाइक की माइलेज को बढ़ा सकते हैं।

बाइक की माइलेज को कैसे बढ़ाएं

ऑयलिंग का रखें ध्यान

आपको समय समय पर अपनी बाइक की ऑयलिंग का खास ध्यान रखना चाहिए। आपको अपनी बाइक के चेन, इंजन और अन्य जरूरी जगहों पर ऑयलिंग करते रहना चाहिए। ऐसा करने से आपकी बाइक अच्छा माइलेज देगी।

बाइक की माइलेज को कैसे बढ़ाएं

ब्रेक को फुट रेस्ट के लिए ना करें इस्तेमाल

ज्यादातर बाइकर्स की ये आदत होती है कि वो बाइक के पिछले ब्रेक का इस्तेमाल फुट रेस्ट के तौर पर करते हैं। इसका बुरा असर बाइक की माइलेज पर पड़ता है। पीछे का ब्रेक का इस्तेमाल तभी करें जब उसकी जरूरत हो। पीछे के ब्रेक का उपयोग कभी भी फुट रेस्ट के तौर पर ना करें। ऐसा करने पर आपकी बाइक ज्यादा माइलेज नहीं देगी।

बाइक की माइलेज को कैसे बढ़ाएं

समय समय पर सर्विंसिंग करवाएं

आपको अपनी बाइक की समय समय पर सर्विसिंग करवानी चाहिए। सर्विसिंग के दौरान बाइक के सभी जरूरी हिस्सों की ऑयलिंग और उनमें आ रही दिक्कतों को खत्म कर दिया जाता है। इससे बाइक पहले की अपेक्षा ज्यादा माइलेज देती है।

बाइक की माइलेज को कैसे बढ़ाएं

बाइक पर अतिरिक्त लोड नहीं डालना चाहिए

आपको कभी भी बाइक पर एक्स्ट्रा लोड नहीं डालना चाहिए। अतिरिक्त भार होने के कारण इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। इससे उसे अपने कार्य करने की क्षमता में वृद्धि करना पड़ता है। इस कारण ज्यादा फ्यूल का उपयोग होता है, जिसका सीधा असर बाइक की माइलेज पर पड़ता है। ऐसे में आपको ज्यादा माइलेज पाने के लिए कभी भी बाइक पर एक्स्ट्रा लोड नहीं डालना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here