रॉयल एनफील्ड अगस्त माह में नई 350cc बाइक लॉन्च करने के लिए तैयार

Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) अगस्त के महीने में अपनी नई 350cc मोटरसाइकिल को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसका नाम Royal Enfield Hunter 350 (रॉयल एनफील्ड हंटर 350) है और यह मॉडल देश में वाहन निर्माता की सबसे किफायती बाइक होने की उम्मीद है। जबकि इसके आधिकारिक स्पेसिफिकेशंस और डिटेल्स का खुलासा होना बाकी है। हालांकि लीक हुए दस्तावेज इस बात की पुष्टि करते हैं कि Royal Enfield Hunter 350 बाइक में 349.34cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 20bhp का पावर देगा। यह वही इंजन है जो Royal Enfield Meteor में दिया गया है। बाइक की लंबाई 2055 mm, चौड़ाई 800 mm और ऊंचाई 1055 mm है। इसका व्हीलबेस 1370 mm है और इसका कुल वजन 360 किलोग्राम है।

इंजन के अलावा, अपकमिंग रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में RE Meteor 350 में मिलने वाले ब्रेकिंग और सस्पेंशन सेटअप का ही इस्तेमाल किया गया है। बाइक में डुअल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक होंगे। इसके सस्पेंशन सेटअप में पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स अपफ्रंट और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर शामिल होंगे। नई आरई 350सीसी बाइक को डबल क्रैडल चेसिस पर डिजाइन किया जाएगा जो Meteor में भी मिलता है। 

Royal Enfield Hunter 350 Teaser

हालांकि इसके गोल हेडलैंप और वाई-आकार के अलॉय व्हील्स Meteor के जैसे दिखते हैं, RE Hunter 350 का स्विंग आर्म छोटा है और इसमें अलग तरह से डिजाइन किए गए ईंधन टैंक और सिंगल पीस सीट हैं। दरअसल, इसके टेललैंप्स, ग्रैब हैंडल और मडगार्ड भी अलग हैं। इसमें नया रियर सस्पेंशन यूनिट होगा। चेन्नई स्थित बाइक निर्माता अपनी नई 350cc बाइक के साथ प्लास्टिक साइड बॉक्स, फ्लाई स्क्रीन और बैकरेस्ट सहित कई एक्सेसरीज देगा जैसा कि Meteor 350 में दिया गया है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक निर्माता की सबसे सस्ती पेशकश होने की संभावना है। इसकी कीमत रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 से लगभग 10,000 रुपये कम होने का अनुमान है जो इस समय 1.3 लाख रुपये से 1.4 लाख रुपये की प्राइस रेंज में उपलब्ध है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि नई आरई 350cc मोटरसाइकिल को दो वैरिएंट में पेश किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here