रूस:1,000 से अधिक लोग हमले के फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरे

रूस और यूक्रेन के बीच हमले में अबतक 137 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं, एएफपी न्यूज एजेंसी एक स्वतंत्र मॉनिटर के हवाले से रिपोर्ट मिली है कि रूस में उसके नागरिक ही यूक्रेन पर किए गए हमले को लेकर कड़ा विरोध कर रहे हैं.  रूस में हजारों लोगों ने यूक्रेन युद्ध का विरोध किया, जिसके बाद सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया है. रूस की पूर्व शाही राजधानी सेंट पीटर्सबर्ग में 1,000 से अधिक लोग रूस के इस हमले के फैसले के खिलाफ सड़कों  उतरे, जहां कई लोगों को पुलिस अधिकारियों ने हिरासत में लिया.

इस बीच खबर ये भी मिल रही है कि रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन की सेना ने आम नागरिकों को 10 हजार असॉल्ट राइफल दीं हैं

Russia-Ukraine War: रूस में यूक्रेन पर हमले का हो रहा है कड़ा विरोध,1000 से ज्यादा लोग उतरे सड़कों पर, कई लिए गए हिरासत में, VIDEO

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा-रूस को इसकी कीमत चुकानी होगी

अमेरिकी विदेश मंत्री, एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका के साथ ही सहयोगी देश रूस की इस अनावश्यक आक्रामकता के लिए उसकी तीव्र निंदा करते हैं और उसपर  गंभीर लागत थोपेंगे. हम अपने नाटो के साथ भी समन्वय स्थापित करेंगे. सहयोगियों को मजबूत, एकजुट रखना होगा. रूस के खिलाफ प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उसे रोकना होगा.

More than 1,700 people detained in widespread Russian protests against  Ukraine invasion | CBC News

अमेरिका ने कहा-चीन को भी अपना स्टैंड बताना चाहिए

वहीं, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी का कहना है कि यह वास्तव में चीन या किसी भी देश के लिए यह सोचने का क्षण है कि वे इतिहास के किस पक्ष पर खड़ा होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कुछ दिन पहले ही अपने (चीन) समकक्ष से बात की थी. राष्ट्रपति बाइडेन निश्चित रूप से अपने समकक्ष के साथ बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन मुझे इस समय इसकी कोई खास जानकारी नहीं है.

यूएस स्टेट डिपार्टमेंट स्पॉक्स नेड प्राइस ने कहा है कि अमेरिकी विदेश मंत्री, एंटनी ब्लिंकन ने आज भारतीय विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर के साथ यूक्रेन पर रूस के पूर्व नियोजित, अकारण और अनुचित हमले पर चर्चा करने के लिए बात की है.

यूएस स्टेट डिपार्टमेंट स्पोक्स नेड प्राइस ने आगे कहा  ब्लिंकन ने रूस के आक्रमण की निंदा करने और युद्ध को तत्काल रोकने और यूक्रेन से वापसी और युद्धविराम का आह्वान करने के लिए एक मजबूत सामूहिक प्रतिक्रिया के महत्व पर बल दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here