रूस-यूक्रेन युद्ध: मोदी ने की नीदरलैंड के प्रधानमंत्री से बात

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे के साथ फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच में यूक्रेन के मौजूदा हालातों पर विस्तृत चर्चा की। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने साझा की है। पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने शत्रुता को समाप्त करने और बातचीत के जरिए कूटनीतिक रास्ते पर लौटने के लिए भारत द्वारा लगातार की जा रही अपील को दोहराया। 

पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने समकक्ष के साथ बातचीत में रूस और यूक्रेन के बीच चल रही वार्ता का स्वागत किया और जल्द समाधान की उम्मीद की। प्रधानमंत्री मोदी ने मार्क रूटे को संघर्ष क्षेत्रों से भारतीय नागरिकों को निकालने में प्रगति और प्रभावित आबादी के लिए दवाओं सहित तत्काल राहत आपूर्ति के रूप में भारत की सहायता के बारे में सूचित किया।

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ फोन पर बातचीत की थी और सूमी में फंसे भारतीयों को निकालने की योजना के बारे में जानकारी भी दी थी। आपको बता दें कि यूक्रेन में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा लॉन्च किया था, जिसके माध्यम से युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे हर एक नागरिकों को निकालने की कवायद की जा रही है। 

सूमी से निकाले गए भारतीय

सूमी में रूसी सेना की गोलीबारी के चलते भारतीयों को निकालने में मुश्किल हो रही थी। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन से बातचीत कर इस समस्या का समाधान निकाला। विदेश मंत्रालय ने बताया कि सूमी शहर से सभी भारतीय छात्रों को निकाल लिया गया है और ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ानों में उन्हें भारत वापस लाया जाएगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि यह सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमने सूमी से सभी भारतीय छात्रों को निकाल लिया है। वे अभी पोलतावा शहर के लिए रास्ते में हैं जहां से वे पश्चिमी यूक्रेन के लिये रेलों पर सवार होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here