रूस यूक्रेन युद्ध:भारत में यूक्रेन के राजदूत बोले- हर तरफ से हो रही गोलीबारी

यूक्रेन ने बताया बातचीत का मुख्य लक्ष्य

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय का कहना है कि रूस के साथ बातचीत का उसका मुख्य लक्ष्य तत्काल युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी है: रॉयटर्स

16 बच्चों की जान चली गई

यूक्रेन के राजदूत- 5/6 घंटे में कब्जा कर लेंगे सोचा था, लेकिन वैसा नहीं हुआ, अधिकारिक जानकारी के मुताबिक 16 बच्चों की जान जा चुकी है. पिछले दो दिनों में रूस की मिसाइलों ने अनाथालय, किंडर गार्डन आदि को टारगेट किया है.

लोगों के घर बर्बाद हो ग‌ए- राजदूत

यूक्रेन के राजदूत- लोगों के घर बर्बाद हो ग‌ए हैं, हर तरफ से गोलेबारी हो रही है, ना सिर्फ रूस बल्कि दूसरी सीमाओं से भी.

हर रात गोलाबारी हो रही

यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा- मैं सिर्फ यूक्रेन के राजदूत के तौर पर नहीं बल्कि एक इंसान के नाते भी बोल रहा हूं, हर रात गोलाबारी हो रही है.

यूक्रेन के राजदूत की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.

बेलारूस में होगी एतिहासिक बैठक

रूस और यूक्रेन के अधिकारियों के बीच आज बेलारूस में ऐतिहासिक बातचीत होने वाली है. ये बैठक 3:30 बजे होगी, जिससे ये फैसला हो जाएगा कि युद्ध खत्म होगा या नहीं.

हवाई क्षेत्र में रूस को मजबूती

रूसी रक्षा मंत्रालय- रूसी विमानों ने यूक्रेन के पूरे हवाई क्षेत्र में मजबूती हासिल कर ली है.

रूस के कब्जे में परमाणु ऊर्जा संयंत्र

रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, रूसी सेना ने दक्षिणी यूक्रेन में Zaporizhzhya परमाणु ऊर्जा संयंत्र को पूरी तरह अपने नियंत्रण में ले लिया है.

यूक्रेन पहुंचाए जाएंगे लड़ाकू विमान

यूरोपीय संघ ने कहा कि लड़ाकू जेट घंटेभर में यूक्रेन पहुंच जाएंगे.

रूसी विमानों के लिए बंद हुआ ग्रीस का हवाई क्षेत्र

ग्रीस ने सोमवार को यूरोपीय संघ के फैसले के अनुरूप सभी रूसी विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है, देश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी है- रॉयटर्स

धीमा हुआ रूस का आक्रमण

यूक्रेनी सेना का कहना है कि रूसी सैनिकों ने “आक्रामक करने की गति” को धीमा कर दिया है.

विशेष उड़ान संचालित करेगा स्पाइसजेट

स्पाइसजेट यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने और उन्हें घर लाने के लिए बुडापेस्ट, हंगरी के लिए एक विशेष निकासी उड़ान संचालित करेगा- एएनआई

कीव में हटाया गया कर्फ्यू

कीव में वीकेंड कर्फ्यू हटा. यूक्रेन के कीव में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पश्चिमी भागों में आगे की यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन पर जाएं.

यूक्रेन से पेलैंड ले जाए जा रहे छात्र

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को बसों में शेहिनी (यूक्रेन) से दूर बुडोमिर्ज (पोलैंड) ले जाया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here