सोनिया गांधी से सचिन पायलट की मीटिंग खत्म

नई दिल्ली: राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच गुरुवार को बड़ा घटनाक्रम हुआ। पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात के बाद कहा- मैं अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ूंगा। इसके बाद शाम को सचिन पायलट सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे। दोनों के बीच लंबे समय तक बातचीत होती रही। इधर सियासी गलियारों में कई चर्चाएं शुरू हो गईं। हालांकि मुलाकात के बाद पायलट बोले- सीएम पद पर सोनिया गांधी फैसला लेंगी।

पायलट ने कहा- मैं आज कांग्रेस अध्यक्ष से मिला। उन्होंने मेरी बात सुनी। जयपुर, राजस्थान में जो कुछ हुआ, उस पर हमने विस्तृत चर्चा की। मैंने उन्हें अपनी भावनाएं, अपनी प्रतिक्रियाएं बताईं। इसके बाद पायलट ने कहा- हम सभी कड़ी मेहनत करके राजस्थान में 2023 का चुनाव जीतना चाहते हैं। हमें साथ काम करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here