सहारनपुर: मरम्मत के लिए आए कोच को स्टेशन पर ही छोड़ गई ट्रेन

सहारनपुर के रेलवे स्टेशन पर बुधवार को उस समय यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा जब उन्हें ट्रेन छोड़कर चली गई। दरअसल, ट्रेन के जिस कोच में यात्री बैठे थे, वह अंबाला से रिपेयर के लिए सहारनपुर लाया गया था। स्टेशन पर ही उसे छोड़कर ट्रेन चली गई। 

14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस बुधवार को अमृतसर से चली। इस ट्रेन में पीछे की तरफ अंबाला से एक कोच को जोड़कर रिपेयर करने के लिए सहारनपुर वर्कशॉप भेजा गया। कोच को खाली देखकर सैकड़ों यात्री अंबाला से चढ़ गए। अपने निर्धारित समय से करीब आधे घंटे की देरी से जनसेवा एक्सप्रेस सहारनपुर पहुंची। प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन आकर रुकी्। इसके बाद इस कोच को स्टेशन पर अलग कर दिया गया।

 ट्रेन पहुंचने के बाद स्टेशन से इस कोच में सवार हुए यात्री बैठे गए और कोच छोड़कर ट्रेन आगे रवाना हो गई। इससे प्लेटफार्म नंबर तीन और चार पर भीड़ बढ़ गई। ट्रेन की हालत इतनी खराब थी कि उसमें यात्री ठसाठस भरे हुए थे। कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। 

कुछ यात्री दौड़ लगाकर ट्रेन के कोच में जैसे-तैसे कर चढ़ गए, कुछ यात्री ट्रेन चल देने के कारण चढ़ नहीं पाए। जनसेवा एक्सप्रेस के बाद सहारनपुर आई माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस और अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में छूटे यात्री बैठे। 

यात्री परेशान।

जान जोखिम में डाली
अमृतसर से बनमनखी जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस के जनरल और स्लीपर कोच में भीड़ अधिक होने से यात्री एक-दूसरे के ऊपर चढ़े हुए नजर आए। हालात तब बिगड़े जब रिपेयर के लिए आए कोच से ट्रेन के कोचों में चढ़ें। अनेक यात्रियों ने काफी दूर तक ट्रेन की खिड़की पर जान जोखिम में डालकर सफर किया। 

जनसेवा एक्सप्रेस में जोड़कर अंबाला से एक साधारण कोच रिपेयर के लिए सहारनपुर लाया गया और यहां पर उसे ट्रेन से अलग किया। अंबाला से यात्री इस कोच में बैठकर आए। जो यात्री ट्रेन जाने के बाद रहे, वह कामाख्या और न्यू जलपाईगुडी एक्सप्रेस से गए। –अनिल कुमार त्यागी, स्टेशन अधीक्षक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here