संजय कुमार जैन ने आईआरसीटीसी के चेयरमैन और एमडी का कार्यभार संभाला

भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के 1990 बैच के अधिकारी संजय कुमार जैन ने तत्काल प्रभाव से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है।

उनकी नियुक्ति को रेल मंत्रालय ने 8 फरवरी को मंजूरी दी थी।

आईआरसीटीसी ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि यह नियुक्ति 1,80,000-3,20,000 रुपये के वेतनमान में तत्काल आधार पर की गई है। इसमें कहा गया है कि जैन 31 दिसंबर, 2026 को अपनी सेवानिवृत्ति की तारीख तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, पदभार संभालेंगे। आईआरसीटीसी के अध्यक्ष और एमडी का पूर्णकालिक प्रभार संभालने से पहले, जैन उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।

गौरतलब है कि आईआरसीटीसी के चेयरमैन और एमडी का पद जनवरी 2021 से महेंद्र प्रताप माल के सेवानिवृत्त होने के बाद से खाली था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here