अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा, भाई इकबाल कासकर को NCB ने किया गिरफ्तार

एनसीबी ने बुधवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने ड्रग्स मामले में प्रोडक्शन वारंट पर इकबाल कासकर की कस्टडी ली है। अभी कुछ दिन पहले एनसीबी ने चरस के दो कंसाइनमेंट पकड़े थे जिसमें करीब 25 किलोग्राम चरस पकड़े गए थे।

जांच के दौरान इसमें अंडरवर्ल्ड के जुड़ने की आशंका जताई गई है और इसी वजह से एनसीबी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया है। सकर की एनसीबी ने रिमांड ली है। इकबाल को कुछ समय मे एनसीबी के ऑफिस में लाया जाएगा. मामले की जांच के दौरान एनसीबी को टेरर फंडिंग और ड्रग्स की सप्लाई के लिए अंडरवर्ल्ड कनेक्शन से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे थे।
 

इसी आधार पर एनसीबी ने मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी भी की थी। गिरफ्तार आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने के बाद चरस की सप्लाई के कनेक्शन इकबाल कासकर से मिले जिसके बाद बिनाह पर ठाणे जेल में बंद इकबाल कासकर की एनसीबी ने रिमांड ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here